खेल

आरएफवाईएस फुटबाल : मिनर्वा ने मोती राम स्कूल को 27-0 से हराया

चंडीगढ़, 3 नवंबर (आईएएनएस)| रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स फुटबाल टूर्नामेंट में शुक्रवार को मिनर्वा पब्लिक स्कूल और गवर्मेट मॉडल सीनियर सेकेंड्री स्कूल (जीएमएसएसएस) सेक्टर-36 ने शानदार जीत दर्ज की। मिनर्वा ने जहां मोती राम सीनियर सेकेंड्री स्कूल को 27-0 से हराया वहीं जीएमएसएसएस ने केंद्रीय विद्यालय ओसीएफ को 11-0 से मात दी।

सीनियर व्बाएज कटेगरी में चंडीगढ़ चरण की विजेता मानी जा रही मिनर्वा की टीम के लिए विंकल चोथे ने आठ गोल किए। मैच का पहला गोल राधाकांत सिंह ने किया और फिर जॉनसन सिंह ने तीन लगातार गोल करते हुए हैट्रिक पूरी की।

चोथे ने इसके बाद अपना रंग दिखाया और 13वें तथा 16वें मिनट में गोल दागते हुए आठ गोलों तक का सफर तय किया। चोथे ने 24वें, 27वें, 43वें, 51वें और 53वें मिनट में गोल किए। चोथे को मैन आफ द मैच चुना गया।

जॉनसन ने इस मैच में कुल सात गोल किए। अपनी हैट्रिक पूरी करने के बाद जॉनसन ने 21वें, 37वें, 38वें और 47वें मिनट में गोल किए। मैच का पहला गोल करने वाले राधाकांत ने भी पांच गोल किए जबकि विवेक राणा ने चार गोल किए। इसके अलावा अमृतपाल सिंह ने दो गोल अपने नाम किए।

जूनियर ब्वाएज कटेगरी में जीएमएसएसएस ने सातवें मिनट में गोल की शुरुआत की। यह गोल बालराज ने किया। हाफ टाइम तक नोंगरोकगोबू ने 11वें, लवप्रीत ने 12वें और ताएसन ने 29वें मिनट में गोल किए और जीएमएसएसएस ने 4-0 की बढ़त हासिल की।

दूसरे हाफ में भी जीएमएसएसएस का गोल करने का सिलसिला जारी रहा। बालराज ने इस हाफ में भी एक गोल किया जबकि नोंगरोकगोबू ने दो और गोल किए और अपनी हैट्रिक पूरी की। वह मैन ऑफ द मैच चुने गए। इसके अलावा ताएसन ने दूसरे हाफ में भी एक और गोल किया तथा लेईमापोकपाम ने 47वें तथा 52वें मिनट में दो गोल किए। एक गोल अमरजीत ने भी किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close