Uncategorized

दिल्ली में ईंधन संरक्षण का प्रचार करेगा ‘सक्षम पैडल दिल्ली’ साइक्लोथॉन

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)| पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) द्वारा राजधानी दिल्ली में रविवार को आयोजित हो रही ‘सक्षम पैडल दिल्ली’ साइक्लोथॉन का एक लक्ष्य ईंधन संरक्षण का प्रचार भी होगा। इस साइक्लोथॉन में राष्ट्रीय साइक्लिंग चैम्पियनशिप का भी आयोजन किया जा रहा है।

पीसीआरए के कार्यकारी निदेशक आलोक त्रिपाठी के अनुसार, दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा, जिसमें 5,000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

त्रिपाठी ने आईएएनएस को बताया, नवम्बर का समय ऐसा होता है, जब दिल्ली में ठंडे मौसम के कारण प्रदूषण ज्यादा हो जाता है।

उन्होंने कहा, इसलिए, सप्ताह के एक दिन ईंधन प्रदूषण से बचने की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह को ध्यान में रखते हुए हमने पहली बार इस बड़े स्तर पर साइक्लिंग रैली का आयोजन किया।

त्रिपाठी ने कहा कि सभी आए दिन वॉकोथॉन और मैराथन के बारे में सोचते रहते हैं, लेकिन किसी ने इस प्रकार के साइक्लिंग इवेंट के बारे में नहीं सुना होगा। इस कारण इस साइक्लोथॉन के जरिए हम पीसीआरए के उद्देश्यों को दर्शा रहे हैं, जो पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत पंजीकृत हैं।

इस प्रतियोगिता का आयोजन सबसे बड़ी पुरस्कार राशि-आठ लाख रुपये के साथ की जा रही है। इस आयोजन का लक्ष्य लोगों में फिटनेस और स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता को बढ़ाना है।

पीसीआरए इस साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्पोटर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड-डूइट और भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) की भागीदारी भी है।

इस साइक्लोथॉन में 180 मुख्य एथलीट हिस्सा लेंगे, जिसमें महिलाएं एवं पुरुष एथलीट शामिल हैं। पुरुष एथलीट इसमें 45 किलोमीटर का रास्ता तय करेंगे, जबकि महिला एथलीट 27 किलोमीटर का रास्ता तय करेंगी।

इस साइक्लोथॉन की शुरुआत राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से होगी और यह इंडिया गेट से होते हुए स्टेडियम पर ही आकर समाप्त होगी। गुरुवार को इस साइकिल रैली के रूट मैप की घोषणा की गई।

इसमें मुख्य रेस के अलावा, एमेच्योर चैम्पियनशिप का आयोजन भी होगा, जिसमें 700 एमेच्योर एथलीट हिस्सा लेंगे। इसकी पुरस्कार राशि चार लाख रुपये है। इसके अलावा, इसमें ओपन राइड और ग्रीन राइड रेस भी होंगी।

इस समारोह में अभिनेता फरहान अख्तर ब्रैंड एम्बेसेडर के तौर पर शामिल होंगे। इसका उद्घाटन पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान द्वारा किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close