मुम्बई सिटी एफसी ने ओकेसर से करार किया
मुम्बई, 3 नवंबर (आईएएनएस)| अपने प्रशंसकों के साथ निर्बाध रूप से जुड़े रहने के लिए इंडियन सुपर लीग क्लब मुम्बई सिटी एफसी ने शुक्रवार को देश के सबसे उन्नत ऐप आधारित सर्विस एग्रेगेटर्स में से एक ओकेसर के साथ करार किया है। हीरो आईएसएल का चौथा सीजन दो सप्ताह से भी कम समय में शुरू होने वाला है। ऐसे में मुम्बई सिटी एफसी ने सभी प्लेटफार्म पर टीम का ब्रांड नाम बनाए रखने के लिए प्रमुख सहयोगियों को अपने साथ जोड़ा है। ओकेसर के साथ करार भी इसी की एक कड़ी है।
टेक आंतेप्योनॉर अरुण कपूर द्वारा 2015 में शुरू रियल टाइम, ऑन डिमांड ऐप व्यक्तियों, कम्पनियों और घरेलू स्तर पर सेवाएं प्रदान करता है। यह हाउसकीपिंग, सौंदर्य रखरखाव और अन्य क्षेत्रों में सेवाएं देता है।
मुम्बई स्थित कम्पनी-ओकेसर देश के पांच प्रमुख शहरों के अलावा हांगकांग में भी सेवाएं देता है। हांगकांग में इसकी सेवाएं अभी हाल ही में शुरू हुई हैं। ओकेसर विश्व भर में 50 हजार के करीब पंजीकृत वेंडर्स के माध्यम से 300 से अधिक तरह की सेवाएं देता है।
ओकेसर के अरुण कपूर ने कहा, हम देश के अग्रणी फुटबाल क्लबों में से एक के साथ करार करते खुश हैं। मुम्बई सिटी के प्रशंसकों को हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का सीधा लाभ मिलेगा।
मुम्बई सिटी के सहमालिक फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा, सही सहयोगियों के साथ हाथ मिलाना बहुत जरूरी होता है और ओकेसर हमारे मिजाज के हिसाब से काम करने वाली कम्पनी है। यह कम्पनी अपने ग्राहकों को सबसे अधिक महत्ता देती है।
आईएसएल-4 का आगाज 17 नवम्ब को कोच्चि में होगा। फाइनल मार्च 2018 में कोलकाता में होगा। मुम्बई की टीम अपना पहला मैच 19 नवम्बर को बेंगलुरू एफसी के खिलाफ बेंगलुरू के कांतिरावा स्टेडियम में खेलेगी।