उत्तराखंड का लाल देश को बचाने के लिए हुआ शहीद
उत्तराखंड। उत्तराखंड के कई जवान देश की सेवा में लगातार योगदान दे रहे हैं। कई जवान अपनी जान देकर भारत माता को बचाते हैं। उत्तराखंड के 25 साल के सूरज सिंह तोपाल ने अपने देश की रक्षा के लिए अपनी जान दे दी है। गढ़वाल राइफल के जवान सूरज सिंह तोपाल कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए है। दूसरी ओर सीआरपीएफ का दो जवान इस मुठभेड़ में घायल हो गए। हालांकि पुलवामा के सांबूरा इलाके में इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को भी मौत के घाट उतार दिया है। शहीद जवानों में सूरज सिंह तोपाल उत्तराखण्ड के चमोली जिले के रहने वाले थे। उनका गांव कर्णप्रयाग क्षेत्र में कोलाडूंग्री का फलोट हैं। परिवार में सूरज चार बहनों के इकलौते भाई थे। सूरज के पिताजी भी पूर्व सैनिक हैं। सूरज की उम्र महज 25 साल बतायी जा रही है। उत्तराखंड में उनकी शहादत की खबर सुनकर पूरे सूबे में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि इससे पूर्व देहरादून के नरेन्द्र सिंह बिष्ट भी कश्मीर में शहीद हो गए थे।