सिगरेट न पीने वाले लोगों को कंपनी ने दिया ऐसा तोहफा कि सुधरने लगे पीने वाले…
नई दिल्ली। धूम्रपान का सेवन न करने वालों को एक कंपनी ने ऐसी सौगात दी है कि वे खुशी से झूम उठेंगे। कंपनी के इस फैसले से शायद इसके सेवन करने वाले भी सुधरने की राह पर आ जाए।
मामला जापान का है। यहां तक कि एक कंपनी ने काम करने वाले लोगों में से जो सिगरेट का सेवन न करता होगा उसे छह दिन की अतिरिक्त छुट्टी दी जाएगी।
बता दें कि टोक्यो की ऑनलाइन कॉमर्स कंसल्टिंग और मार्केटिंग कंपनी पियाला ने बीते दिनों इस फैसले की घोषणा करते हुए था कि हमारे पास उन लोगों की शिकायत आई थी जो लोग धूम्रपान करने के लिए काम पर से गायब हो जाते हैं।
इसके लिए उन्होंने बताया कि उनका ऑफिस 29वीं मंजिल पर है। वहां से स्मोकिंग रूम में जाने के लिए बहुत ज्यादा समय लगता है। अच्छा यह होगा कि जो लोग धूम्रपान करते हैं उन्हें सजा देने की जगह जो लोग ये काम नहीं करते उन्हें इनाम देना चाहिए।
वहीं, कंपनी को इस फैसले का फायदा भी हुआ। उनके 42 कर्मचारियों में से 4 लोगों ने इसकी लत भी छोड़ दी।