ल्योन के खिलाफ मैच में चोटिल हुए एवर्टन डिफेंडर को अस्पताल से छुट्टी
ल्योन, 3 नवंबर (आईएएनएस)| एवर्टन के डिफेंडर कुको मार्टिना को ल्योन के खिलाफ यूरोपा लीग में खेले गए मैच के दौरान गर्दन में चोट लगी थी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें मैदान से स्ट्रैचर पर अस्पताल पहुंचाया गया था। हालांकि, अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यूरोपी लीग के ग्रुप-ई में गुरुवार रात को खेले गए मैच में ल्योन ने एवर्टन को 3-0 से करारी शिकस्त दी।
मार्टिना को पहले हाफ की समाप्ति से कुछ समय पहले ही ल्योन के खिलाड़ी मैक्वेल कोर्नेट से टकराने के दौरान चोट लगी। उन्हें गर्दन में नेक ब्रेस पहनाकर स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया।
केयरटेकर प्रबंधक डेविड अन्सवर्थ ने कहा, मार्टिना ने अपनी गर्दन में दर्द की शिकायत की थी।
क्लब ने अपने एक ट्वीट से जानकारी दी कि मार्टिना टीम के साथ घर वापस जाएंगे।
इस सीजन में मार्टिना ने एवर्टन के लिए कुल 10 मैच खेले हैं। वह पिछले समर सीजन में क्लब के साथ जुड़े थे।