शाहजहांपुर में अवैध असलहा कारखाने का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार
शाहजहांपुर, 3 नवंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के सिंधौली थाना पुलिस ने गुरुवार को नदी किनारे जंगल में छापामारी कर अवैध असलहों के एक कारखाने का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) पुवायां मंगल सिंह रावत ने बताया, मुखबिर की सूचना पर सिंधौली थाना पुलिस और स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) के संयुक्त दल ने गुरुवार को नदी किनारे जंगल में छापामारी की, जहां विझाड़ा हुसेनपुर गांव निवासी नेतराम और श्यामचरन वर्मा अवैध असलहा बनाते पकड़े गये, जबकि एक भागने में सफल रहा।
उन्होंने बताया कि दोनों कारीगरों के कब्जे से एक दर्जन से ज्यादा तमंचे और बंदूकों के अलावा असलहा बनाने के उपकरण और असलहों के पुर्जे व कारतूस भी बरामद हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इन अवैध असलहों का इस्तेमाल निकाय चुनाव में गड़बड़ी फैलाने में किया जा सकता था।
पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार कारीगरों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।