अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका के 2 बमवर्षक विमानों ने कोरियाई प्रायद्वीप में उड़ान भरी
सियोल, 3 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एशिया दौरे से पहले अमेरिका के दो बी-1बी बमवर्षकों ने कोरियाई प्रायद्वीप के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी। समाचार एजेंसी एफे ने अमेरिका प्रशांत वायुसेना बल (पीएसीएएफ) की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया, अमेरिका के दो बमवर्षकों ने गुरुवार को जापान और दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों के साथ कोरियाई प्रायद्वीप में संयुक्त सैन्याभ्यास किया।
बयान के मुताबिक, दो बी-1बी लैंसर्स ने गुआम के एंडरसेन वायु सैन्यअड्डे से दक्षिण कोरिया एवं जापना की ओर उड़ा भरी। इसके बाद लैंसर्स ने यैले सागर के ऊपर दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों के साथ अभ्यास किया। इस द्विपक्षीय साझेदारी के पूरा होने के बाद ये विमान अपने-अपने सैन्यअड्डे लौट आए।
बयान के मुताबिक, यह संयुक्त सैन्याभ्यास पहले से ही सुनियोजित था।