अन्तर्राष्ट्रीय
पॉवेल के नामांकन से अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला रुख
न्यूयॉर्क, 3 नवंबर (आईएएनएस)| फेडरल रिजर्व के गवर्नर जेरोम पॉवेल का सेंट्रल बैंक के प्रमुख के रूप में नामांकन के बाद शेयर बाजार गुरुवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.35 फीसदी की मजबूती रही। एसएंडपी 500 सूचकांक में 0.02 फीसदी की बढ़त जबकि नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक में 0.02 फीसदी की कमजोरी रही।
पेशे से वकील और पूर्व वित्त अधिकारी पॉवेल बीते तीन दशकों में पहले फेड अध्यक्ष होंगे, जिनके पास अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री नहीं है।