शरीफ पाकिस्तान लौटे, शुक्रवार को अदालत में पेश होंगे
इस्लामाबाद, 2 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ गुरुवार को इस्लामाबाद पहुंचे। वह शुक्रवार को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा उनके खिलाफ दायर किए गए भ्रष्टाचार के मामलों में अदालत में पेश होंगे। ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुबह 8.20 बजे पहुंचे।
हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के समर्थक शरीफ का स्वागत करने पहुंचे थे।
कुछ मिनट बाद शरीफ पंजाब हाउस के लिए रवाना हो गए।
‘डॉन’ के अनुसार, पूर्व नेता ने आरोप लगाया कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ षडयंत्र रचा गया है और पनामा पेपर्स के मामले पर फैसला राष्ट्र के लिए शर्मिदगी का कारण बन गया है।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ अदालत ने 26 अक्टूबर को एनएबी द्वारा दायर तीन मामलों की सुनवाई के दौरान मौजूद न होने पर जमानती वारंट जारी किया था।
नवाज शरीफ पर अल-अजीजिया स्टील मिल्स और हिल मेटल एस्टैबलिशमेंट मामलों में आरोप तय किए गए हैं।
अदालत ने लंदन में उनके फ्लैट से संबंधित मामलों में 19 अक्टूबर को नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज और मरियम के पति कैप्टन मोहम्मद सफदर पर आरोप निर्धारित किए थे।
तीनों ने इन मामलों में खुद को निर्दोष बताया है।
सर्वोच्च अदालत की पांच सदस्यीय पीठ ने 28 जुलाई को एनएबी को छह सप्ताह के भीतर जवाबदेही अदालत में नवाज शरीफ और उनके बेटों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था और निचली अदालत को छह महीनों के भीतर फैसला लेने का आदेश दिया था।
शरीफ और उनके बेटों का नाम एनएबी के तीनों मामलों में है जबकि मरियम और उनके पति सिर्फ एवेनफील्ड मामले में नामजद हैं।