लादेन से जुड़े सैकड़ों दस्तावेज जारी
वाशिंगटन, 2 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका की केंद्रीय जांच एजेंसी (सीआईए) ने मई 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के घर पर की गई छापेमारी में बरामद किए गए अलकायदा की हजारों फाइलों को सार्वजनिक कर दिया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इन फाइलों में लादेन के परिवार की निजी तस्वीरें भी हैं। इन दस्तावेजों से लोगों को अलकायदा के वैश्विक नेतृत्व के बारे में अधिक जानने को मिलेगा।
सीबीएस न्यूज के मुताबिक, इस संबंध में नए दस्तावेज बुधवार को जारी किए गए, जिसमें कुल 321 गीगाबाइट डेटा के लगभग 470,000 दस्तावेज थे।
ओसामा बिन लादेन के ठिकाने से मिले सामान में ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट फाइलें हैं। वह यहां अपनी पत्नी, बच्चों, दो संदेशवाहकों और उनके परिवार के साथ रहता था।
सीआईए ने लादेन के 228 पृष्ठों की निजी डायरी भी सार्वजनिक की है, जिसमें लादेन ने खुद अपने हाथ से अरबी भाषा में लिखी है।
गौरतलब है कि अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी नौसेना के सील कमांडो कार्रवाई में दो मई 2011 को मार गिराया गया था।
दिसंबर 2001 में अमेरिकी और अफगानिस्तानी सेना तोरा बोरा में लादेन को पकड़ने के करीब पहुंच गई थी लेकिन वह अफगानिस्तानी सीमा से होते हुए पाकिस्तान भाग गया।
सीबीएस न्यूज ने सीआईए के निदेशक माइकल पोम्पियो के हवाले से बताया, आज सार्वजनिक किए गए अलकायदा के पत्र, वीडियो, ऑडियो और अन्य सामग्रियों से अमेरिकी लोगों को आतंकवादी संगठनों की योजनाओं और काम करने के तरीकों के बारे में गहन जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला।