आरएफवाईएस फुटबाल टूर्नामेंट में मिनर्वा ने किए 24 गोल
चंडीगढ़, 2 नवंबर (आईएएनएस)| रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोटर्स फुटबाल टूर्नामेंट के चंडीगढ़ चरण के विजेता माने जा रहे मिनर्वा पब्लिक स्कूल ने सेंट सोल्जर्स डिवाइन पब्लिक स्कूल के खिलाफ गोलों की झड़ी लगा दी। सेक्टर-42 के फुटबाल मैदान पर खेले गए जूनियर ब्वाएज कटेगरी के इस मैच में मिनर्वा ने 24 गोल किए। मिनर्वा के लड़कों ने सीटी बजने के साथ गोलों की झड़ी लगा दी। इस क्रम में अजीतकुमार मेतेई ने जमकर जश्न मनाया और कुल छह गोल किए। इसके अलावा होआकिप लुनटिनगमैन ने शानदार हैट्रिक लगाई।
इस मैच में मिनर्वा के लड़के सेंट सोल्जर्स स्कूल पर किसी भी प्रकार का रहम दिखाने के मूड में नहीं थे। मोहम्मद अजोरुद्दीन ने गोल की शुरुआत की। शुरुआत चार मिनट में मिनर्वा के लड़के तीन गोल कर चुके थे।
मिनर्वा के लड़के सेंट सोल्जर्स के हाफ में लगातार हमले कर रहे थे और लगातार गोल भी कर रहे थे। मेतेई ने पहले हाफ में चार और दूसरे हाफ में दो गोल किए।
मैन आफ द मैच चुने गए होआकिप ने चौथे मिनट के अलावा 17वें तथा 21वें मिनट में गोल दागा। चेसोंग हांसे ने भी दो लगातार गोल किए। वह भी 16वें तथा 17वें मिनट में गोल करने में सफल रहे। यही नहीं, वह होआकिप से एक कदम आगे निकलते हुए चार गोल करने में सफल रहे।
इन सबके अलावा प्रदुम कुमार, सैमसन सालाम, अर्जुन शर्मा ने दो-दो गोल किए जबकि दलबीर सिंह, कार्तिक नय्यर और गोविंद बहादुर ने एक-एक गोल किए।
एक अन्य मैच में गवर्नमेंट मॉडर्न सीनियर सेकेंड्री स्कूल ने जीएमएसएस एमएचसी एमएम चंडीगढ़ को 3-0 से हराया। जीएमएसएस को वॉकओवर के तीन गोल मिले।