खेल

खराब गेंदबाजी के कारण हारे : विलियमसन

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम से मिली हार का दोष अपने गेंदबाजों पर मढ़ दिया है। बुधवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले, भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की थी।

मेहमान टीम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया, जो उसके लिए उलटा साबित हुआ। रोहित शर्मा (80) और शिखर धवन (80) ने पहले विकेट के लिए 158 रनों की रिकार्ड साझेदारी करते हुए भारत को 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 202 रनों का विशाल स्कोर प्रदान किया।

किवी टीम इस विशाल लक्ष्य के सामने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने तीन-टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

विलियमसन ने कहा, टीम की ओर से इस मैच में दिया गया प्रदर्शन निराशाजनक था। गेंदबाजी के दौरान हमारा प्रदर्शन खराब था। भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमें बेहतर खेलने की जरूरत है।

न्यूजीलैंड कप्तान ने कहा, टीम के स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अन्य गेंदबादों ने बहुत रन भी दिए।

विलियमसन ने क्रिकेट जगत से संन्यास लेने वाले आशीष नेहरा को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, मैं क्रिकेट जगत में बेहतरीन करियर के लिए नेहरा को बधाई देता हूं। मैंने उनके खिलाफ और उनके साथ खेला है। वह मैदान पर और मैदान के बाहर भी एक अच्छी शख्सियत हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में खेला गया टी-20 मैच नेहरा के 18 साल के करियर का अंतिम मैच था। उन्होंने इस मैच के साथ ही क्रिकेट जगत से संन्यास ले लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close