बिहार में जहरीली चाय पीने से 4 की मौत
दरभंगा, 2 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार के दरभंगा जिले के पतोर सहायक थाना क्षेत्र में गुरुवार को जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला अभी भी पीड़ित है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, उघरा गांव निवासी रामस्वरूप महतों के यहां एक बच्चे ने चाय बनाई, जिसमें उसने गलती से चायपत्ती की जगह, वहां रखी कीटनाशक दवा डाल दी।
इस चाय को पीने के बाद सभी लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद घर में ही तत्काल तीन लोगों की मौत हो गई।
ग्रामीणों की मदद से पीड़ित दो लोगों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में एक अन्य व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया।
पतोर सहायक थाना के प्रभारी बुद्घदेव राम ने बताया कि मृतकों में रामस्वरूप महतो (65), प्रकाश महतो (12), अर्चना कुमारी (6) तथा दुखा महतो (45) शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला का इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है।