मोदी, ट्रंप ने साथ मिलकर आतंकवाद से लड़ने की प्रतिबद्धता जताई
न्यूयॉर्क, 2 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर एक वार्ता के दौरान साथ मिलकर आतंकवाद से लड़ने की प्रतिबद्धता जताई।
व्हाइट हाउस की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, मोदी ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई।
बयान के मुताबिक, मोदी ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की और पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना जताई।
बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने संकल्प लिया कि भारत और अमेरिका साथ मिलकर वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।
गौरतलब है कि उज्बेकिस्तान के प्रवासी नागरिक सैफुलो सैपोव ने साइकिल लेन में घुसकर ट्रक राहगीरों पर चढ़ा दिया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई।
प्रशासन का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद दिए गए हमलावर के बयानों के अनुसार यह हमला आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध है।