न्यूयॉर्क हमलावर पर आतंकवाद के आरोप तय
न्यूयॉर्क, 2 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में ट्रक से भीड़ को कुचलने वाले संदिग्ध के खिलाफ आतंकवाद के आरोप दर्ज किए। इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई थी और 13 घायल हो गए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कार्यवाहक अमेरिकी मैनहट्टन अटॉर्नी जून किम ने बुधवार को न्यूयॉर्क में संवाददाता सम्मेलन के दौरान संदिग्ध पर लगाए गए इन आरोपों का ऐलान किया।
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के खुफिया एवं आतंकवाद रोधी प्रभाग के उपायुक्त जॉन मिलर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, संदिग्ध सैफुलो सैपोव (29) अब हिरासत में है। वह न्यूयॉर्क में 11 सितंबर 2001 के बाद के सबसे भयावह हमले की योजना बना रहा था।
मिलर ने घटनास्थल पर बरामद कुछ नोटों का हवाला देते हुए कहा, उसने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रभाव में इस घटना को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि मंगलवार को उज्बेकिस्तान के प्रवासी नागरिक सैफुलो सैपोव ने न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में राहगीरों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 13 घायल हो गए।
पुलिस ने हमलावर को गोली मार दी थी और उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।
रिपोर्टो के मुताबकि, हमलावर ‘अल्लाह हो अकबर’ चिल्ला रहा था, जिसका अरबी भाषणा में मतलब होता है कि भगवान महान है।