फेडरल रिजर्व के फैसले से अमेरिकी डॉलर में मजबूती
न्यूयॉर्क, 2 नवंबर (आईएएनएस)| फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने से बुधवार को अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर में मजबूती रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो पिछले सत्र में 1.1653 डॉलर के मुकाबले बुधवार को गिरकर 1.1622 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड पिछले सत्र के 1.3281 डॉलर के मुकाबले लुढ़ककर 1.3254 डॉलर रहा।
ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7660 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7669 डॉलर रहा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तूफान संबंधित बाधाओं के बावजूद अमेरिकी श्रम बाजार में मजबूती बनी हुई है और आर्थिक गतिविधियों में इजाफा हो रहा है।
राष्ट्रीय रोजगार रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थिक मोर्चे पर अमेरिका के निजी क्षेत्र में सितंबर से अक्टूबर के बीच रोजगार बढ़कर 235,000 रहा है, जो बाजार के अनुमानों से अधिक है।
डॉलर सूचकांक बुधवार के कारोबारी सत्र में 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 94.772 पर रहा।