Uncategorized

जनता की फरमाइश पर छत्तीसगढ़ी गाने भी गाऊंगा : सुखविंदर

रायपुर, 1 नवंबर (आईएएनएस)| जनता अगर फरमाइश करेगी तो छत्तीसगढ़ी गाने भी गाऊंगा। बुधवार को यह बात बॉलीवुड के मारूफ और मशहूर पाश्र्वगायक सुखविंदर सिंह ने पत्रकारवार्ता में कही। उन्होंने कहा, मैंने छत्तीसगढ़ी गाने भी खूब सुने हैं। पिछले कई सालों से यहां आता हूं। यहां की जनता से भरपूर प्यार-दुलार मिला है।

सुखविंदर राज्योत्सव में भाग लेने प्रदेश की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। वह पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी औद्योगिक परिसर में आयोजित राज्योत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे।

उन्होंने कहा, आज तकनीक बढ़ गई है, और स्वाभाविक गायकी घट गई है। मैं तकनीक के पक्ष में हूं, लेकिन उसके हावी हो जाने के खिलाफ हूं।

सुखविंदर ने कहा कि उनकी संगीत यात्रा बचपन से ही शुरू हो चुकी थी और उन्होंने कभी भी खुद को असुरक्षित महसूस नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह सच बोलने में यकीन रखते हैं, क्योंकि सच बोलने से अच्छा कुछ भी नहीं है। इसमें ज्यादा बोलना भी नहीं पड़ता।

सुखविंदर ने कहा कि संगीत उनके जीवन में आशीर्वाद की तरह है। उन्होंने कहा कि वह स्पोर्ट्स के भी शौकीन रहे हैं और एक जमाने में 12-12 घंटों तक दौड़ लगाते थे।

सुखविंदर ने कहा, मुझे सबसे बुरा लगता है जब कोई मुझसे मेरी उम्र पूछता है। महत्वपूर्ण उम्र नहीं, बल्कि महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने वक्त को मैंने बिताया कैसे है। आज के प्रदूषण में तो लगता है कि 75 की उम्र के पहले ही वे दुनिया से विदा हो जाएंगे। उन्होंने योग के महत्व पर भी जोर दिया।

फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार पर उन्होंने कहा कि आमिर खान ने उन्हें खुद मूवी देखने के लिए कॉल किया था, हालांकि वे अभी तक इसे नहीं देख पाए हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों से सुना है कि सीक्रेट सुपरस्टार अच्छी फिल्म है। आमिर की तारीफ करते हुए सुखविंदर ने कहा कि आमिर गलत कैरेक्टर दिखा ही नहीं सकते, हालांकि थोड़े पजेसिव जरूर हैं।

सुखविंदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि वह प्रधानमंत्री के तीन बार साथ यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ वह इजरायल भी गए थे। उन दोनों के बीच फोन पर सीधी चर्चा भी हो जाती है।

वोट डालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह वोट नहीं डालते थे, लेकिन पिछली बार सज-धज कर तैयार होकर वोट डालने गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close