दक्षिण अफ्रीकी सांसद हत्या की उच्च दर से चिंतित
केप टाउन, 1 नवंबर (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका के सांसदों ने देश में हत्या की बढ़ती दर के खिलाफ आवाज उठाई है और चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि समाज को इससे निपटने के रास्ते तलाशने होंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस पर संसद की पोर्टफोलियो समिति के अध्यक्ष फ्रेंकोइस बियुकमन ने मंगलवार को कहा, हत्या की दर में वृद्धि ‘पूरी तरह अस्वीकार्य’ है।
बियुकमन ने पिछले सप्ताह पुलिस मंत्री फिकिले मबालुला द्वारा जारी अपराध के आंकड़ों के जवाब में कहा, जब समुदाय खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते और डर में रहते हैं, तो इससे देश का आर्थिक विकास और लोगों का कल्याण प्रभावित होता है।
मबालुला ने पोर्टफोलियो समिति को अपराध सांख्यिकी का आंकड़ा पेश करते हुए कहा था कि दक्षिण अफ्रीका में 2016/2017 वित्तीय वर्ष में हिंसक अपराधों में वृद्धि देखी गई है, जिसमें हत्या के मामलों में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
आकंड़ों के अनुसार, 2016/2017 में 19,016 हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं।
बियुकमन ने कहा, उच्च हत्या दर रोकने का समाधान हमारे अपराध प्रक्रिया या कानूनों में नहीं मिलेगा। इस समस्या को हल करने का सबसे बेहतर तरीका है हमारे सहयोगियों और पड़ोसियों के साथ बेहतर संबंध और सामाजिक संरचनाओं के बीच उनकी भागीदारी बनाना।
उन्होंने कहा कि अपराध और हिंसा से निपटने के लिए पुलिस और समुदायों के बीच साझेदारी होनी चाहिए।