खेल

रणजी ट्रॉफी : पृथ्वी शॉ की शतकीय पारी से संभली मुंबई

भुवनेश्वर, 1 नवंबर (आईएएनएस)| पृथ्वी शॉ (105) की शतकीय पारी की मदद से मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में ओडिशा के खिलाफ खेले जा रहे मैच में बुधवार को स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 264 रनों का स्कोर बना पाई। केआईआईटी स्टेडियम में जारी इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई के लिए कप्तान आदित्य तारे (28) और आकाश पारकर (3) नाबाद हैं।

इस पारी में मुंबई के लिए शॉ के अलावा, अजिंक्य रहाणे ने (49) और सिद्धेश लाड (33) ने अहम योगदान दिया। इसके अलावा, टीम का कोई अन्य बल्लेबाज मैदान पर अधिक देर तक नहीं टिक पाया।

ओडिशा के लिए बिप्लब सामंत्रे और बसंत मोहंती ने दो-दो विकेट लिए, वहीं धीरज सिंह और सूर्यकांत प्रधान को एक-एक सफलता हासिल हुई।

टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 125) की बेहतरीन नाबाद शतकीय और प्रेरक मनकद (85) की अर्धशतकीय पारी के दम पर सौराष्ट्र ने माधवराव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में झारखंड के खिलाफ स्टम्प्स तक पांच विकेट के नुकसान पर 341 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र के लिए रवींद्र जड़ेजा ने भी 42 रनों का योगदान दिया।

झारखंड के लिए आशीष कुमार ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं वरुण एरॉन और कौशल सिंह को एक-एक सफलता हासिल हुई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close