खेल

रणजी ट्रॉफी : रमन की शतकीय पारी से बंगाल की स्थिति मजबूत

कोलकाता, 1 नवंबर (आईएएनएस)| अभिषेक रमन (176) की शानदार शतकीय पारी के दम पर बंगाल ने इडन गार्डन्स स्टेडियम में बुधवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-डी के मैच में स्टम्प्स तक हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 306 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया है। हिमाचल ने टॉस जीतकर बंगाल को पहले बल्लेबाजी करने को कहा था।

बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी 78 रन पर खेल रहे हैं।

बंगाल ने रमन के शानदार प्रदर्शन से अपनी पारी की अच्छी शुरुआत की। हालांकि, विकेट के एक छोर पर टिके रमन का साथ देने आए बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। दिन का खेल समाप्त होने तक बंगाल ने अभिमन्यु ईश्वरन (4), सुदीप चटर्जी (15), कौशिक घोष (27) और रिद्धिमान साहा (2) के विकेट गंवाए। लेकिन, फिर रमन को मनोज तिवारी का अच्छा साथ मिला।

हिमाचल प्रदेश के लिए पारस डोगरा, ऋषि धवन, सिद्धार्थ शर्मा, गुरविंदर सिंह और पंकज जयसवाल ने एक-एक विकेट लिए। सिद्धार्थ शर्मा ने इस मैच से प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया है।

इसके अलावा, ग्रुप-सी के मैच में विष्णु सोलंकी (116) की शतकीय पारी के दम पर बड़ौदा ने त्रिपुरा के खिलाफ अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 304 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है।

रिलायंस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में सोलंकी के अलावा, अभिजीत करमबेल्कर (नाबाद 75) ने अर्धशतकीय पारी खेली। अभिजीत और मितेश पटेल क्रीज पर हैं।

त्रिपुरा के लिए इस पारी में गुरिंदर सिंह ने दो विकेट लिए, वहीं मणिशंकर मुरासिंह, अभिजीत सरकार और अजोय सरकार को एक-एक सफलता हासिल हुई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close