चैम्पियंस लीग : मैनचेस्टर युनाइटेड ने बेनफिका को 2-0 से हराया
मैनचेस्टर, 1 नवंबर (आईएएनएस)| चैम्पियंस लीग के ग्रुप-ए में बेनफिका के खिलाफ खेले गए मैच में जीत हासिल करने के साथ ही मैनचेस्टर युनाइटेड लीग के नॉकआउट दौर में प्रवेश करने के बेहद करीब पहुंच गया है। युनाइटेड वर्तमान में ग्रुप-ए में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है और अगर वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखता है, तो वह चार साल बाद चैम्पियंस लीग के नॉकआउट दौर में प्रवेश करेगा।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में मंगलवार रात खेले गए इस मैच में युनाइटेड ने बेनफिका को 2-0 से मात दी।
इस मैच में बेनफिका के खिलाड़ी मिले स्वीलार ने 45वें मिनट में अपने ही पाले में गोल करने की गलती की, जिससे युनाइटेड ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।
इसके बाद, दूसरे हाफ में बेनफिका को गोल का एक भी मौका न देते हुए 78वें मिनट में डाले ब्लाइंड की ओर से किए गए गोल के दम पर युनाइटेड ने 2-0 से जीत हासिल की।
युनाइटेड क्लब को लीग के नॉकआउट दौर में प्रवेश के लिए अपने बाकी बचे दो ग्रुप-स्तर के मैचों से अंक हासिल करने की जरूरत है। कोच जोस मोरिन्हो ने कहा, हमने अभी अंतिम-16 दौर के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। चार मैचों में मिली जीत काफी नहीं है। हमें नॉकआउट में प्रवेश के लिए अब भी अंक हासिल करने हैं।