अन्तर्राष्ट्रीय

गुलेन के प्रत्यर्पण पर चर्चा के लिए अमेरिका जाएंगे तुर्की के प्रधानमंत्री

अंकारा, 1 नवंबर (आईएएनएस)| तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलद्रिम सात नवंबर से अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। वह अमेरिका में निर्वासित जीवन बिता रहे तुर्की के मुस्लिम धर्मगुरु फेतुल्लाह गुलेन के प्रत्यर्पण और दोनों देशों में चल रहे वीजा विवाद के बीच पैदा हुए अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यिलद्रिम की अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस से वॉशिंगटन में मुलाकात होने की संभावना है और इसके साथ ही वह न्यूयॉर्क में आर्थिक मुद्दे पर एक बैठक में भी शामिल होंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दैनिक सबाह के हवाले से कहा है कि प्रधानमंत्री की यात्रा में फोकस गुलेन के प्रत्यर्पण पर होगा। तुर्की सरकार का कहना है कि देश में बीते साल तख्तापलट के प्रयास के पीछे गुलेन का हाथ था।

तुर्की के कानून मंत्री अब्दुलहमीत गुल ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार गुलेन के प्रत्यर्पण से जुड़े सभी दस्तावेज अमेरिकी सरकार को सौंप चुकी है। प्रधानमंत्री आने वाले दिनों में गुलेन व अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अमेरिका जा सकते हैं।

तुर्की प्रशासन द्वारा बार-बार आग्रह किए जाने के बावजूद अमेरिकी प्रशासन आत्म-निर्वासित जीवन जी रहे गुलेन के प्रत्यर्पण को लेकर अनिच्छुक लग रहा है।

अमेरिका के वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद भी दोनों नाटो सहयोगियों के बीच तनातनी हो गई, जिसके बाद दोनों ओर से वीजा सेवाओं पर रोक लगा दी गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close