राष्ट्रीय
भारत, अर्मेनिया के बीच सीमा शुल्क समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी
नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने भारत और अर्मेनिया के बीच सीमा शुल्क के मामलों में परस्पर सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर और अनुमोदन को मंजूरी दे दी। संबंधित सरकारों द्वारा अनुमोदन के बाद दोनों देशों की ओर से समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा, कूटनीतिक प्रणाली के जरिए संबंधित पक्षों द्वारा एक-दूसरे को सूचित करने के बाद के दूसरे महीने के पहले दिन से यह समझौता प्रभावी होगा।
यह समझौता दोनों देशों के सीमा शुल्क अधिकारियों के बीच सूचना व खुफिया जानकारी साझा करने का कानूनी ढांचा उपलब्ध कराएगा। इससे सीमा शुल्क से जुड़े अपराधों के रोकथाम में मदद मिलेगी।
समझौते के प्रारूप को दोनों सीमा शुल्क प्रशासनों की सहमति से अंतिम रूप दिया गया है।