राष्ट्रीय
बिहार में धूपभरी सुबह
पटना, 1 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार की सुबह मौसम साफ है तथा धूप निकली है। इस बीच तापमान में गिरावट जारी है। मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है तथा पछुआ हवा चलने के कारण तापमान में गिरावट के आसार हैं। विभाग का कहना है कि अब रात में लोग सिहरन महसूस करेंगे।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री, भागलपुर का 16.8 डिग्री, गया का 16.2 डिग्री तथा पूर्णिया का 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
पटना का बुधवार का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं।