फेडरर ने लंदन को ध्यान में रखकर पेरिस मास्टर्स से नाम वापस लिया
पेरिस, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर ने लंदन में होने वाले एटीपी फाइनल्स में बेहतरीन प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पेरिस मास्टर्स से अपना नाम वापस ले लिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस में एक संवाददाता सम्मेलन में नडाल ने यह बात कही।
नडाल ने कहा, शंघाई और बासेल में खिताबी जीत हासिल करने के बाद फेडरर का मानना है कि पेरिस मास्टर्स में शामिल न होने से वह अपनी फॉर्म को बेहतर कर पाएंगे और लंदन में एटीपी फाइनल्स के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।
अपने करियर में अब तक 19 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने रविवार को अपने करियर के आठवें स्विस इंडोर्स टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
फेडरर के नाम वापस लेने से नडाल के लिए पेरिस मास्टर्स जीतने का रास्ता साफ हो गया है। ऐसे में वह अपने करियर का पहला पेरिस मास्टर्स खिताब जीत लेंगे।
उन्होंने कहा, देखते हैं। मैं मैच जीतना चाहता हूं। मैं यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं, जैसे मैं अपने हर टूर्नामेंट में करता हूं।
नडाल इन दिनों बेहतरीन फार्म में हैं। कुछ सीजन तक चोट से ग्रसित रहने के बाद वह अब तक छह खिताब जीत चुके हैं। इनमें 10वीं बार फ्रेंच ओपन खिताब और तीसरी बार अमेरिकी ओपन खिताब भी शामिल हैं।