अन्तर्राष्ट्रीय

आस्ट्रेलिया : सीनेट अध्यक्ष के ब्रिटिश नागरिक होने की संभावना

कैनबरा, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के सीनेट के अध्यक्ष स्टीफन पैरी ने मंगलवार को यह खुलासा किया कि वह दो देशों के नागरिक हो सकते हैं और इस आधार पर उनका नाम पूर्व उप प्रधानमंत्री बर्नाबी जॉइस सहित अन्य पांच नेताओं वाली सूची में शामिल हो सकता है जो दोहरी नागरिकता रखने के कारण अपने पद के लिए अयोग्य हो गए। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, पेरी आस्ट्रेलियाई सरकारी महकमे के सदस्य हैं और ऐसा हो सकता है कि उन्हें अपने पिता के जरिए विरासत में ब्रिटिश नागरिकता मिली हो जिसकी जानकारी खुद उन्हें भी नहीं है।

दोहरी नागरिकता वाले राजनीतिज्ञों को आस्ट्रेलिया में निर्वाचित नहीं किया जा सकता है।

पैरी ने एक बयान में कहा कि अगर ब्रिटेन का गृह विभाग उनकी नागरिकता की पुष्टि कर देता है तो वह अपने पद से इस्तीफा दें देंगे।

27 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के उच्च न्यायालय ने फैसला दिया था कि संविधान के नियमों के हिसाब से पांच राजनीतिज्ञ गलत तरीके से निर्वाचित किए गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close