निशानेबाजी : राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में हिना सिद्धू ने जीता स्वर्ण
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की महिला निशानेबाज हिना सिद्धू ने मंगलवार को ब्रिस्बेन में जारी राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। यह हिना का पिछले दो सप्ताह में दूसरा स्वर्ण है। उन्होंने हाल ही में अपने देश में खेले गए आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स में मिश्रित टीम स्पर्धा में जीतू राय के साथ स्वर्ण जीता था।
इस चैम्पिनयशिप में पुरुष वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दीपक कुमार ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
हिना ने पूरे दिन शानदार खेल दिखाया और क्वालीफिकेशन में 386 के कुल स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने फाइनल में 240.8 का स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक जीता। रजत पदक आस्ट्रेलिया की ऐलना गाइलवोविच के नाम रहा। उन्होंने 238.2 का स्कोर किया। 213.7 का स्कोर करने वाली क्रिस्टी गिलमैन ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
फाइनल में भारत की हरवीन सराव 194.1 का स्कोर करते हुए चौथे स्थान पर रहीं।
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में पूर्व ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने क्वालीफिकेशन में राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप का रिकाडऱ् तोड़ा और 626.2 का स्कोर किया।
रवि कुमार 625 के स्कोर के साथ दूसरे और दीपक कुमार 620.3 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे। फाइनल में क्वालीफिकेशन राउंड से शीर्ष-8 खिलाड़ियों को जगह मिलती है।
फाइनल में हालांकि आस्ट्रेलिया के एलेक्स होबर्ग स्वर्ण ले गए। उन्होंने 24 शॉट्स में 247.6 का स्कोर किया। उनके हमवतन जैक रोस्सिटर 245.5 के स्कोर के साथ रजत पदक हथियाने में सफल रहे। दीपक ने कांस्य पर कब्जा जमाया। गगन ने 203 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे।
महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में रश्मि राठौर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने क्वालीफिकेशन में 75 में से 65 का स्कोर किया। वह फाइनल में छठे स्थान पर रहीं।