अन्तर्राष्ट्रीय

सेना में किन्नरों की भर्ती पर ट्रंप के प्रतिबंध पर रोक

वाशिंगटन, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने सेना में किन्नरों की भर्ती प्रतिबंधित करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयास पर अस्थायी रोक लगा दी है। बीबीसी ने सोमवार को बताया कि जिला न्यायाधीश कोलीन कोलर-कोटेली ने ट्रंप द्वारा जारी उस ज्ञापन को खारिज कर दिया, जिसमें ओबामा प्रशासन की नीति में बदलाव की बात कही गई थी।

यह मामला अगस्त में अनाम याचिकाकर्ताओं द्वारा दायर किया गया था।

न्यायाधीश याचिकाकर्ताओं के इस बात से सहमत हुईं कि राष्ट्रति के निर्देश वास्तव में सेना पर संभावित प्रभाव या बजट की समस्या पर आधारित नहीं थे, बल्कि किन्नरों को स्वीकार नहीं करने की इच्छा से प्रेरित थे।

उन्होंने आगे कहा कि जुलाई में किन्नरों पर प्रतिबंध लगाने के राष्ट्रपति के निर्देश किसी भी लिहाज से समर्थनयोग्य नहीं मालूम पड़ते हैं और सेना ने भी इसे खारिज कर दिया था।

न्यायाधीश ने आगे कहा कि अदालत के पास कोई आदेश पारित करने का अधिकार नहीं है, क्योंकि किसी भी याचिकाकर्ता ने इस बात के प्रमाण नहीं दिए हैं कि मूल रूप से इस प्रतिबंध का उन पर असर पड़ेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close