कुर्द पार्टियां एकजुट इराक के लिए काम करें : अमेरिका
वाशिंगटन, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नौर्ट ने इराकी कुर्द पार्टियों से कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सरकार (केआरजी) का समर्थन करने और ‘एकजुट व संघीय इराक में मजबूत केआरजी के लिए’ काम करने का आह्वान किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नौर्ट ने सोमवार को कहा कि एक मजबूत केआरजी इराक की लंबे समय की स्थिरता और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को हराने के लिए जरूरी है। उन्होंने सभी कुर्द पार्टियों से लंबित मुद्दों को हल करने के लिए केआरजी को समर्थन देने और 2018 के चुनाव की तैयारी का आग्रह किया।
उन्होंने इराकी कुर्दिस्तान क्षेत्र के राष्ट्रपति मसूद बरजानी द्वारा दोबारा चुनाव न लड़ने के फैसले का स्वागत किया।
उन्होंने कहा, राष्ट्रपति बरजानी एक ऐतिहासिक शख्सियत और अपने लोगों के एक साहसिक नेता हैं। यह निर्णय कठिन समय के दौरान एक दूरगामी राजनेता का प्रतिनिधित्व करता है।
उन्होंने केआरजी के साथ वार्ता शुरू करने के लिए इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी के हालिया फैसले का भी स्वागत किया।
उन्होंने कहा, यह सभी दलों द्वारा भविष्य पर और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान पर ध्यान केंद्रित करने का समय है।