राष्ट्रीय

जबलपुर में सैन्य भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों का हंगाम, पुलिस लाठीचार्ज

जबलपुर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के जबलपुर में चल रही सेना की भर्ती के दौरान मंगलवार सुबह जमकर हंगामा हुआ। भर्ती के लिए आए अभ्यर्थियों ने अव्यवस्था से परेशान होकर नाराजगी जताई, तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया। इसके बाद अभ्यर्थियों ने पथराव किया और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। घटनास्थल पर तैनात रहे पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने के अनुरोध के साथ कहा, मंगलवार सुबह गैरीसन मैदान में सेना में भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी, तभी भर्ती के लिए आए अभ्यर्थी किसी बात पर भड़क उठे। देखते ही देखते अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख अभ्यर्थियों को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। गुस्साए अभ्यर्थियों ने पुलिस पर पथराव किया।

भर्ती के लिए आए केशव नामक एक अभ्यर्थी ने कहा, यहां चाय आदि की दुकानें बंद करा दी गईं, क्या हम लोग लूटपाट के लिए आए हैं। पानी और नाश्ते के लिए तरस रहे हैं, ऊपर से पुलिस हम पर लाठियां बरसा रही है।

अभ्यर्थी गैरीसन मैदान से बाहर सड़कों पर आ गए और उन्होंने कई स्थानों पर जमकर तोड़फोड़ की और फ्लेक्स आदि फाड़ डाले और आग लगा दी। लगभग दो घंटे तक हंगामे के हालात बने रहे।

नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) एम.पी. प्रजापति ने बताया, कुछ अभ्यर्थियों ने फ्लेक्स आदि फाड़े हैं, पथराव और लाठीचार्ज नहीं हुआ है। स्थिति सामान्य है। अभ्यर्थियों को समझा दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close