अन्तर्राष्ट्रीय

आस्ट्रेलिया का दौरा करेंगी न्यूजीलैंड की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री

कैनबरा, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने मंगलवार को यह घोषणा की कि न्यूजीलैंड की नवनिर्वाचित उनकी समकक्ष जेसिंडा अर्डर्न पांच नवंबर को आस्ट्रेलिया का दौरा करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह उनसे मुलाकात करने के लिए उत्सुक हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टर्नबुल ने एक संवाददाता सम्मेलन में जेसिंडा के दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दशकों से एक-दूसरे के साथ करीबी संबंध रहा है। दोनों देशों के बीच ‘परिवार’ जैसा संबंध है।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच के संबंध आर्थिक, सुरक्षा, सामुदायिक और ऐतिहासिक संबंधों की मजबूत बुनियाद पर बने हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 30 वर्षों में हमारा आर्थिक एकीकरण एक उल्लेखनीय सफलता की कहानी है।

टर्नबुल ने कहा कि दोनों देशों के बीच 2016 में दोतरफा व्यापार 24.8 अरब डॉलर पहुंच गया और कुल दोतरफा निवेश 153 अरब आस्ट्रेलियाई डॉलर हुआ।

आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी वार्ता में आगामी एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) नेताओं की वियतनाम में होने वाली बैठक, फिलीपींस में होने वाले पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और दक्षिण प्रशांत पड़ोसी देशों के साथ हम कैसे ज्यादा प्रभावी तरीके से काम कर सकते हैं सहित कई विषय शामिल होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close