कोच सालाजार से अलग हुए दिग्गज एथलीट मोहम्मद फराह
वॉशिंगटन, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| चार बार ओलम्पिक चैम्पियन मोहम्मद फराह अपने कोच अल्बटरे सालाजार से अलग हो गए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 34 वर्षीय एथलीट फराह ने लंदन और रियो ओलम्पिक खेलों में 5,000 मीटर और 10,000 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीते।
फराह ने कहा कि लंदन में वापसी के लिए उन्होंने अपने कोच सालाजार से अलग होने का फैसला किया है।
सालाजार पर अमेरिका में अपने प्रशिक्षण केंद्र में प्रतिबंधित दवाओं के इस्तेमाल के आरोप हैं और इस मामले में अमेरिका की डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा सालाजार की जांच की जा रही है।
फराह ने कहा कि वह लंदन वापस जा रहे हैं और उन्हें अपने घर की याद आ रही है।
उल्लेखनीय है कि सालाजार 2011 से ही फराह को कोचिंग दे रहे हैं। उन्होंने विश्व स्तर पर छह खिताब जीते हैं, जिसमें चार ओलम्पिक पदक शामिल हैं।
‘द सन’ को दिए बयान में फराह ने कहा, मैं साफ-सुथरे खेल में विश्वास रखने वाला हूं और मेरा यह मानना है कि नियमों के उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को सजा जरूर मिलनी चाहिए।