Main Slideराष्ट्रीय

यह आईपीएस अफसर आईएएस बनने की परीक्षा में बीवी से ले रहे थे नकल में मदद

यूपीएससी मेन्स यानी संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में एक आईपीएस अधिकारी को नकल करते रंगे हाथ पकड़ लिया गया है।

मामला चेन्नई का है। वह ब्लूटुथ डिवाइस की मदद से अपनी पत्नी से जुड़कर नकल करने में मदद ले रहे थे। सफीर करीम नाम के इस आईपीएस पर धोखाधड़ी के तहत कार्रवाई की जा रही है।

सफीर 2004 बैच के आईपीएस है। इस बार वह आईएएस बनने को परीक्षा दे रहे थे। वह तमिलनाडु के नांगुनेरी में बतौर एसपी भी हैं। वह परीक्षा के दौरान पत्नी से सवालों के जवाब पूछ रहे थे। ऐसा करते हुए उन्हें परीक्षा हॉल में इनविजि‍लेटरों के तैनात अफसरों ने देख लिया था।

इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। खबर के मुताबिक उनकी पत्नी को भी हिरासत में लिया गया। आरोप यदि जांच में सही पाए जाते हैं तो दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत कार्रवाई की जाएगी।

सुबूत के रूप में पुलिस के उनके पास से ब्लूटुथ डिवाइस भी मिला है। देश के 24 केंद्रों में यूपीएससी मेन्स की परीक्षा हो रही है। यह परीक्षा 3 नवंबर तक होगी। इस एग्जाम में 763 उम्मीदवार परीक्षा देंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close