राष्ट्रीय
मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल के 142वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि दी। मोदी ने कहा कि देश उनके समर्पण भाव और योगदान को कभी नहीं भूल सकता।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, हम सरदार पटेल के जन्मदिन पर उन्हें सलाम करते हैं। उनकी सेवा और योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता।
देस के पहले उपप्रधानमंत्री रह चुके पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के एक छोटे से गांव नडियाद में हुआ था।
पटेल को देश का लौह पुरूष कहा जाता है, उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है।