मनमोहन, राहुल कांग्रेस की केरल यात्रा में शामिल होंगे
तिरुवनंतपुरम, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जैसे शीर्ष नेता राज्य और केंद्र सरकार दोनों की विफलताओं को उजागर करने के लिए अगले महीने केरल में शुरू होने वाली राज्यव्यापी यात्रा में शामिल होंगे।
बुधवार को कसारगोड जिले से शुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला करेंगे।
मीडिया के सामने सोमवार को यह घोषणा करते हुए चेन्निथला ने कहा, यह यात्रा राज्य और केंद्र सरकारों की निराशाजनक विफलता को उजागर करेगी। मनमोहन सिंह 18 नवंबर को कोच्चि में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे, जबकि राहुल एक दिसंबर को यहां आएंगे, जब यात्रा का समापन होगा।
यात्रा में हिस्सा लेने वाले पार्टी के अन्य नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, मुरली देवड़ा, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री (वी. नारायणसामी) और कर्नाटक के मुख्यमंत्री (सिद्धारमैया) शामिल हैं।
जद(यू) के बागी नेता शरद यादव भी यात्रा में हिस्सा लेंगे।
चेन्निथला ने कहा, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के कार्यकर्ता आठ नवंबर को ‘काला दिवस’ मनाएंगे, जिस दिन नोटबंदी को एक साल भी पूरा होगा। उस दिन कोझिकोड में चिदंबरम एक रैली को संबोधित करेंगे।
भाजपा ने इस महीने माकपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ एक यात्रा का आयोजन किया था, जिसके बाद भाजपा के खिलाफ वामपंथी दल ने एक यात्रा आयोजित की। कांग्रेस की यात्रा तीसरी ऐसी राजनीतिक यात्रा होगी।