राष्ट्रीय
अजित कुमार पी ने नौसेना उपप्रमुख का पदभार संभाला
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| वाइस एडमिरल अजित कुमार पी ने सोमवार सुबह यहां साउथ ब्लाक में आयोजित एक औपचारिक समारोह में वाइस एडमिरल करमबीर सिंह से नौसेना उपप्रमुख का पदभार ग्रहण किया। रक्षा विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, वाइस एडमिरल करमबीर सिंह 31 अक्टूबर को विशाखापट्टनम स्थित नौसेना की पूर्वी कमान में फ्लैग आफिसर कमांडिंग इन-चीफ का पदभार ग्रहण करेंगे।
बयान के अनुसार, वाइस एडमिरल अजित कुमार भारतीय रक्षा अकादमी से पास हुए थे। वह एक जुलाई, 1981 को भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे। वह मिसाइल और तोपखाना विशेषज्ञ हैं। कुमार को अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों के संचालन में व्यापक अनुभव प्राप्त है। उन्होंने नौसेना उच्च कमान पाठ्यक्रम किया है और अमेरिका के रोडे द्वीपसमूह के न्यूपोर्ट स्थित नौसेना युद्ध महाविद्यालय में अध्ययन किया है।