राधे मां ने अपनी खास अंग्रेजी में पत्रकार को दिया लेक्चर, हंसी से लोटपोट होना हो तो जरूर पढ़ें यह खबर
खुद को धर्म गुरु का तमगा देने वाली राधे मां इस बार अपनी अंग्रेजी ज्ञान की वजह से सुर्खियों में हैं। बोलने का अंदाज हो या फिर शब्दों का चयन, राधे मां के मुंह से अंग्रेजी सुन गंभीर से गंभीर शख्स भी अपनी हंसी नहीं रोक सकेगा।
हाल ही में उनकी लोट-पोट कर देने वाली अंग्रेजी बोलने की कुछ वीडियो फुटेज सामने आई हैं। वह इसमें गलत अंग्रेजी बोलती दिख रही हैं। ट्राय टू अंडरस्टैंड मी (Try to understand me) को ट्राय टू मी कहती हैं।
ट्रांसलेट (Translate) को ट्रांसफर (Transfer) कहती हैं। राधे मां की लचर अंग्रेजी से जुड़े ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं।
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में वह अंग्रेजी बोलती हैं। वह इस दौरान प्लीज, ट्राई टू मी। लिसेन टू मी। फेड-अप हो चुकी हूं अपनी लाइफ में…। अभी प्यार से बोल रही हूं, लेकिन अभी मैं टेपरेरी दुखी हूं। नो, नेवर। ओपन, जिसे आना है, आओ। दर्शन करो, जाओ। दिस इज माई लाइफस्टाइल। जैसे शब्दों का इस्तेमाल करती हैं। आप खुद ही सुनिए उनकी मजेदार अंग्रेजी।
वहीं, एक अन्य मौके पर राधेमां यूपी के संभल में होती हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टरों के सामने अंग्रेजी में सवाल करती हैं। वह उन्हें चुनौती दे देती हैं कि प्रेस वाले उनके कहे गए अंग्रेजी वाक्य को हिंदी में बोल के (ट्रांसफर) दिखाएं। एकाध बार तो वह पत्रकारों को धमकाते हुए भी नजर आ रही हैं।