इराक : कुर्दिस्तान क्षेत्र के राष्ट्रपति पद से बरजानी का इस्तीफा
बगदाद, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| इराकी कुर्दिस्तान के अर्ध-स्वायत्तशासी क्षेत्र के राष्ट्रपति मसूद बरजानी ने संसद के एक गोपनीय सत्र में कहा कि वह एक नवंबर को पद छोड़ देंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रुदा कुर्दिश मीडिया ने बरजानी द्वारा, इर्बिल में आहूत क्षेत्रीय संसद सत्र को भेजे पत्र के हवाले से कहा है, मैं एक नवंबर के बाद कुर्दिस्तान क्षेत्र का राष्ट्रपति नहीं रहूंगा।
बरजानी ने कहा, कुर्दिस्तान के राष्ट्रपति पद से संबंधित कानून में परिवर्तन करने या राष्ट्रपति कार्यकाल का विस्तार स्वीकार्य नहीं है।
पत्र के अनुसार, हालांकि बरजानी ने ‘पेशमर्गा’ के रूप में कुर्दिस्तान के लोगों के अधिकारों व मांगों के लिए संघर्ष करने व कुर्बानी देने और उनकी उपलब्धियों को बनाए रखने के लिए अपने मिशन को जारी रखने का संकल्प लिया।
एक नवंबर को पद त्याग करने जा रहे बरजानी ने संसद से कानूनी अधिकारों, क्षेत्रीय सरकार में राष्ट्रपति की सैन्य व प्रशासनिक, संसद और न्यायपालिका की शक्तियों का वितरण करने को लेकर मतदान करने के लिए कहा।
संसद ने बरजानी के पत्र के बाद अपना सत्र जारी रखा और क्षेत्र के वर्तमान प्रधानमंत्री नेचिरवन बरजानी को कुर्दिस्तान के क्षेत्रीय बलों का कमांडर-इन-चीफ चुनने के पक्ष में मतदान किया।
बरजानी (71) क्षेत्रीय सरकार में 2005 में राष्ट्रपति पद पर काबिज हुए थे। अपने कार्यकाल को लेकर वह विवादों में भी रहे। मूल रूप से उनका कार्यकाल 2013 में समाप्त हो गया था, लेकिन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ युद्ध के मद्देनजर कुर्दिश सरकार ने अगस्त 2015 तक उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था। वह 1979 से कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता भी हैं।