राष्ट्रीय

माथेरान टॉय ट्रेन 18 महीने बाद आंशिक रूप से बहाल

रायगढ़ (महाराष्ट्र), 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| 110 साल पुरानी माथेरान टॉय ट्रेन लगभग 18 महीने के अंतराल बाद सोमवार को आंशिक रूप से बहाल कर दी गई। इस ट्रेन के कई बार पटरी से उतरने के बाद इसे मई 2016 में बंद कर दिया गया था।

मध्य रेलवे (सीआर) के सीपीआरओ सुनील उदासी ने आईएएनएस को बताया, यह रेल सेवा माथेरान-अमन लॉज सेक्टर के बीच बहाल हुई है। इन दोनों स्थलों के बीच की दूरी लगभग 3.5 किलोमीटर है। हम जल्द से जल्द इस पूरे 21 किलोमीटर लंबे नेरल-माथेरान मार्ग पर रेल सेवा दोबारा शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

मध्य रेलवे ने सोमवार से इस मार्ग पर रोजाना 12 शटल ही शुरू किए हैं। पहली ट्रेन सुबह 8.50 बजे माथेरान से प्रस्थान करेगी और सुबह 9.25 बजे अमन लॉज से लौटेगी।

मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से टॉय ट्रेन ‘फूल रानी’ में सुरक्षा उपाय बढ़ाए हैं। इसके साथ ही सुरक्षित एयरब्रेक प्रणाली के साथ वास्तविक मैन्युअल ब्रेक्स को बदला गया है।

ट्रेन के वास्तविक प्रारूप में मैन्युअल ब्रेक थे। नई एयर ब्रेक प्रणाली में ट्रेन चालक गाड़ी की रफ्तार धीमी कर सकता है और ब्रेक पॉर्टर की मदद के बगैर ही ब्रेक लगा सकता है।

उदासी ने कहा कि रविवार को शीर्ष अधिकारियों के निरीक्षण से पहले ट्रेन का सुरक्षा और संचालन संबंधी अंतिम ट्रायल किया गया। इसके बाद सोमवार से ट्रेन को चलाने की मंजूरी दे दी गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close