खेल

शहीदों की याद में अगरतला में बीएसएफ हॉफ मैराथन

अगरतला, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को शहीदों की याद में हॉफ मैराथन-‘रन फॉर मैत्रीज’ का आयोजन किया।

इस मैराथन का आयोजन अर्धसैनिक बलों के जवानों द्वारा दिए गए त्याग और बलिदान के सम्मान के रूप में आयोजित किया गया।

करीब 1,800 लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। इसके अलावा, इसमें 25 किलोमीटर और पांच किलोमीटर के वर्ग में बीएसएफ, असम राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवानों ने भी हिस्सा लिया।

सीआरपीएफ के महानिरीक्षक बी.एस. चौहान और उनके बीएसएफ समकक्ष रंजन ओझा ने हॉफ मैराथन का नेतृत्व किया।

ओझा ने मीडिया से कहा, बीएसएफ 2012 से ही शहीदों की याद में हाफ मैराथन का आयोजन कर रहा है। इस समारोह का आयोजन बीएसएफ के शिविर वाले शहरों में किया जाता है। विशेषकर, भारत-बांग्लादेश और भारत-पाकिस्तान की सीमाओं पर।

इस मैराथन में 16 शहीद हुए जवानों के परिवारों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा हॉफ मैराथन के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close