मप्र : इंदौर में सैकड़ों दुपहिया वाहन जलकर खाक
इंदौर, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के इंदौर में रविवार की अलसुबह लगी आग ने दुपहिया वाहनों के तीन शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया।
इस अग्निकांड में 300 से ज्यादा दुपहिया वाहनों के जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है। इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायण चारी मिश्रा ने आईएएनएस को बताया कि रविवार की सुबह लगभग साढ़े तीन बजे के करीब सपना-संगीता रोड पर स्थिति वाहनों के तीन शोरूम में आग लग गई। आग पर लगभग पांच घंटे चली कोशिशों के बाद काबू पाया जा सका।
वहीं फायर ब्रिगेड के अधिकारी के अनुसार, इस आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां लगी रहीं, आग पर काबू पा लिया गया।
सूत्रों का कहना है कि आग ने विकराल रूप इसलिए ले लिया, क्योंकि वाहनों में पेट्रोल भरा हुआ था। यही कारण रहा कि तीन शोरूम आग की लपट में आ गए। इस अग्निकांड में तीन सौ से ज्यादा दुपाहिया वाहन जलकर खाक होने का अनुमान है। आग कैसे लगी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है।