ट्विटर ने ट्रंप के पूर्व सलाहकार का खाता बंद किया
वाशिंगटन, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| ट्विटर ने ‘सीएनएन’ न्यूज चैनल के कई पत्रकारों को धमकी देने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार रोजर स्टोन के ट्विटर खाते को बंद कर दिया है।
रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य और ट्रंप के लंबे समय से मित्र रहे स्टोन ने ‘सीएनएन’ की शुक्रवार रात प्रसारित एक रपट से नाराज होकर द्वेषपूर्ण तरीके से पत्रकारों की आलोचना की।
इस रपट पर बिफरे स्टोन ने ‘न्यूयार्क टाइम्स’ के स्तंभरकार चार्ल्स ब्लो सहित जेक टैपर, बिल क्रिस्टल, कार्ल बर्नस्टीन, डॉन लेमन और एना नावारो व कई ‘सीएनएन’ एंकरों व संयोजकों पर हमला बोल दिया।
स्टोन ने लेमन की आलोचना करते हुए ट्विटर पर लिखा, अभिमानी झूठ बोल रहा है..कम बुद्धि वाला अभिमानी पार्टीबॉय। झूठी खबरें।
ट्विटर ने शनिवार को उनके खाते को स्थाई रूप से बंद कर दिया, क्योंकि उनके ट्वीट्स ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करते हैं।
इससे पहले भी स्टोन के खाते को प्रतिबंधित किया जा चुका है।
मार्च और अप्रैल में ‘मीडिया’ मैटर्स नामक समूह की एक प्रवक्ता को धमकी भरे ट्वीट्स करने पर उनके खाते को प्रतिबंधित कर दिया गया था।