क्यूबा ने अमेरिकी राजनयिकों पर हमले का आरोप खारिज किया
वाशिंगटन, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रॉड्रिगुएज ने क्यूबा में अमेरिकी राजनयिकों पर हुए कथित हमले के आरोप को पूरी तरह से गलत बताया है।
‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक बैठक में रॉड्रिगुएज ने 2016 के आखिर और अगस्त माह में कथित हमलों का शिकार हुए अमेरिकी राजनयिकों के मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के आरोपों का दृढ़तापूर्वक जवाब दिया।
कहा गया है कि कथित हमले के बाद राजनयिकों की सुनने की क्षमता प्रभावित हुई थी और उन्हें चक्कर की भी शिकायत हुई थी।
इन कथित हमलों की प्रतिक्रिया के रूप में अमेरिकी सरकार ने क्यूबा दूतावास के 15 राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था और अमेरिकी नागरिकों से भी क्यूबा की यात्रा न करने की सलाह दी थी।
रॉड्रिगुएज ने तथाकथित ध्वनिक हमलों के आरोपों को पूरी तरह से गलत बताते हुए कहा कि इन आरोपों का उद्देश्य राजनीतिक द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि तथाकथित हमलों के आरोप से दोनों सरकारों और दोनों देशों के बीच संबंधों में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
क्यूबा पर अमेरिकी प्रतिबंध को लेकर वार्षिक महासभा में हिस्सा लेने वाशिंगटन पहुंचे रॉड्रिगुएज ने कहा कि क्यूबा सरकार के ष्टिकोण से दोनों देशों के आपसी राजनीतिक मतभेदों के कारण क्यूबा के लोगों को नुकसान पहुंचाने वाले फैसले अस्वीकार्य और अनैतिक है।