मोदी ने खेलों में भारत के प्रयासों को सराहा
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विभिन्न खेलों में देश के प्रयासों की सराहना की और भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धियों की प्रशंसा की।
मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, पिछले कुछ दिनों में खेल के क्षेत्र से शानदार खबरें आई हैं। विभिन्न खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और देश को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने ढाका में हुए एशिया कप-2017 के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम द्वारा मलेशिया को 2-1 से हराए जाने की प्रशंसा की।
मोदी ने कहा, हमारी टीम के शानदार प्रयासों से हमने 10 सालों बाद कप जीता।
उन्होंने कहा, डेनमार्क ओपन में किदाम्बी श्रीकांत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
प्रधानमंत्री ने हाल ही में संपन्न हुए फीफा अंडर-17 विश्व कप का जिक्र करते हुए कहा कि हालांकि भारतीय टीम इसे जीत नहीं पाई, लेकिन अपने खेल से उन्होंने हर किसी का दिल जीता।