कैलिफोर्निया : दावानल में जान गंवाने वाले याद किए गए
सैन फ्रांसिस्को, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| कैलिफोर्निया के उत्तरी हिस्से में कई काउंटियों को अपनी चपेट में लेने वाली जंगल की भयावह आग में जान गंवाने वाले लोग रविवार को खास मौके पर याद किए गए।
‘रिमेम्ब्रेंस डे’ आयोजन में गवर्नर जेरी ब्राउन भी शामिल हुए। ब्राउन ने कहा, आग पर काबू पाने में दो सप्ताह का समय लगा, जिससे पता चलता है कि अक्टूबर 2017 में उत्तरी कैलीफोर्निया के जंगलों में लगी आग राज्य के इतिहास की अब तक की सबसे घातक और विनाशकारी आपदा थी।
उन्होंने कहा, आज हम सबसे पहले इस आपदा में मारे गए लोगों को याद करते हैं। हमने जिन्हें खोया है, हम उनके लिए शोक जताते हैं। आइए, हम इस आपदा में जीवित बचे लोगों की मदद के लिए खुद को समर्पित करें और राज्य में अपनी सुरक्षा और तैयारियों को तेज करें।
उत्तर कैलिफोर्निया में विनाशकारी आग में 42 लोगों की मौत हुई थी और करीब 8,900 इमारतें नष्ट हो गई थीं।