Main Slideराष्ट्रीय

अब राजस्‍थान के बाबा पर लगा रेप का आरोप, मुकदमा दर्ज लेकिन नहीं हुई गिरफ्तारी

 

जोधपुर (राजस्थान)। देश में फर्जी बाबाओं का गंदा खेल लगातार मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। आसाराम और बाबा राम रहीम जेल की हवा खा रहे हैं क्योंकि दोनों ही धर्म की आड़ में शर्मनाक काम किया करते थे।

इसी कड़ी में एक और बाबा के खिलाफ उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाने में महिला (45) ने रेप और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। इस बाबा का नाम महंत सुंदर दास महाराज बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला महंत की शिष्या रही है। महिला ने पहले इस बाबा पर छेडख़ानी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी थी। इस पूरे मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है। पुलिस के मुताबिक मामला काफी विवादित है, इसलिए इसलिए अभी महंत को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: अय्याशी पूरी करने में लुटेरा बना ताइक्वांडो का नेशनल चैंपियन, ‘इंडियन आइडल’ में भी गा चुका है, हुआ गिरफ्तार

महंत का राजस्थान में जोधपुर से 50 किलोमीटर आगे बिराई में रामधाम नाम से बड़ा आश्रम है, जहां सैकड़ों लोग रहते हैं। जोधपुर से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में सब्जीमंडी इलाके की केदारनाथ बिल्डिंग में भी 2000 गज में महंत का तीन मंजिल का आश्रम है। दिल्ली में इस बाबा को लोग खूब जानते हैं।

पीडि़त महिला का पूरा परिवार इस बाबा का भक्त बताया जा रहा है। पीडि़त महिला के अनुसार उसकी सास और देवरानी भी जबरन उसे महंत के कमरे में भेजा करते थे। कुल मिलाकर पुलिस इस मामले में अपने कदम फूंक -फूंक रख रही है।

हालांकि देश में फर्जी बाबाओं के शर्मनाक खेल लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे बाबाओं पर नकेल कसना बेहद जरूरी है जो धर्म की आड़ में गंदा खेल खेलते हैं।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close