राष्ट्रीय

उप्र : 5 कार, 5 बाइक के साथ 6 ठग गिरफ्तार

गाजियाबाद, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र से पुलिस ने छह शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पांच कारें व पांच मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पुलिस ठगों से पूछताछ कर रही है।

एसपी सिटी आकाश तोमर ने शनिवार को बताया, शुक्रवार आधी रात थाना साहिबाबाद पुलिस ने सूचना के आधार पर बीकानेर कट से छह शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए ठगों की पहचान कुलदीप, दीपक, राजीव व वरुण, शिशिर और विक्रम उर्फ विक्की के रूप में हुई है। गिरफ्तार ठगों के कब्जे व निशानदेही पर पांच नई लग्जरी कारें, पांच मोटरसाइकिलें, चार फर्जी पैन कार्ड, दो फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

एसपी ने बताया, पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी आईडी एवं पैन कार्ड के जरिए वाहन कंपनियों से लोन कराकर मोटरसाइकिल एवं गाड़ियां खरीदकर आरटीओ ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराते थे। लोन में दिए गए सभी कागजात फर्जी होने के कारण कंपनियां इन्हें पकड़ नहीं पाती थी, जिसका फायदा उठाकर ये लोग वाहनों को अच्छे दामों में बेच देते थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close