राष्ट्रीय

उप्र : 1.37 लाख के जाली नोट के साथ सरगना सहित 3 गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 28 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की पुलिस ने शनिवार को एक लाख 37 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से प्रिंटर, पेन ड्राइव, स्याही, डाई, कटर और तार बरामद किया गया है।

एसएसपी डॉ. मनोज कुमार ने शनिवार को बताया, मुखबिर की सूचना पर थाना दक्षिण पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को स्टेशन रोड पर कार सवार तीन लोगों को पकड़ा। वहीं मौके से एक बदमाश भाग निकला। पकड़े गए आरोपी जाली करेंसी तैयार करते थे।

उन्होंने बताया, पकड़े गए बदमाशों की पहचान तेजिंदर निवासी मोती नगर दिल्ली, इमरान उर्फ लंगडा निवासी घिरोर मैनपुरी, अजय उर्फ टिंकू निवासी फिरोजाबाद के रूप में हुई है। उनके पास से 2000 रुपये के 68 जाली नोट (1,36,000 रुपये) और 50 रुपये के 20 नोट (1000 रुपये) मिले हैं। साथ ही जाली नोट बनाने में इस्तेमाल उपकरण प्रिंटर, पेन ड्राइव, स्याही, डाई, कटर और तार मिला है।

एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया तेजिंदर गिरोह का सरगना है, जो दिल्ली में जाली नोट के मामले में वर्ष 2012 में जेल जा चुका है और पेरोल पर दिल्ली से फरार था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close