भारतीय गिद्ध की 4 प्रजातियां वैश्विक संरक्षण सूची में शामिल
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| फिलीपींस में शनिवार को संयुक्त राष्ट्र के एक वैश्विक वन्यजीव सम्मेलन में भारत की लुप्तप्राय चार गिद्ध प्रजातियों के साथ ही दुनिया भर के गिद्धों की 15 प्रजातियों को संरक्षण देने वाली एक बहु-प्रजाति कार्य योजना को स्वीकृति दे दी गई। इसी तरह, व्हेल शार्क को भी वैश्विक संरक्षण के दायरे में शामिल किया गया है।
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा ट्वीट कर बताया गया है, मनीला में आयोजित सीएमएससीओपी12 में अफ्रीकी-यूरेशियाई गिद्धों को संरक्षित करने वाली बहु-प्रजाति कार्य योजना को स्वीकृति दे दी गई है।
ट्वीट में कहा गया है, व्हेल शार्क को संपूर्ण संरक्षण मिलेगा। सीएमएस एप आई लिसनिंग सीएमएससीओपी12, मनीला में स्वीकृत।
यूएनईपी ने एक और ट्वीट में कहा, ऑल रिजोल्यूशन्स ऑन अफ्रीकन कार्निवोरस कंजर्वेशन (जॉइंट सीएमएस-सीआईटीईएस/चीता/जंगली कुत्ता/शेर) को भी सीएमएससीओपी12, मनीला में मंजूरी दी गई है।
यह घोषणा फिलीपींस की राजधानी में आयोजित छह दिवसीय ऑफ द पार्टीज टू द कन्वेंशन ऑन माइग्रेटरी स्पेसीज (सीएमएस सीओपी12) के सम्मेलन की 12वीं बैठक के आखिरी दिन हुई।
इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत सहित 120 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे थे।